फोटोटफ्रिकटिव केराटेक्टोमी यानी पीआरके एक किस्म का लेज़र नेत्र शल्य सर्जरी है, जिसके ज़रिये आंखों की दृष्टि से जुड़ी समस्याओं का इलाज किया जाता है | यह सर्जरी आंखों से जुडी उन समस्यों का इलाज करता है, जिसमें आंखें प्रकाश को ठीक से मोड़ने में असमर्थ हो जाता है और आंखों की दृष्टि में धुँधलापन आने लग जाता है | इस सर्जरी को करवाने के बाद आपको किसी भी तरह के चश्में और कांटेक्ट लेंस को लगवाने की ज़रुरत नहीं पड़ती | यह प्रक्रिया चश्में में निर्भर हुए अधिकांश गतिविधियों को करने के लिए आपकी क्षमता में सुधार लाने का कार्य करता है |
पीआरके आई सर्जरी के माध्यम से आंखों के कॉर्निया को फिर से आकार देने का काम किया जाता है, ताकि प्रकाश रेटिना पर सही तरीके से केंद्रित किया जा सके | इस सर्जरी के जरिए मायोपिया, हाइपरोपिया और एस्टीमेगटिस्म जैसी गंभीर स्थितियों का इलाज भी किया जाता है | आइये जानते है पीआरके आई सर्जरी को कराने का सुझाव कब दिया जाता है :-
पीआरके आई सर्जरी को कराने का सुझाव कब दिया जाता है ?
- मायोपिया से पीड़ित मरीज़ों को
- हाइपरोपिया की समस्या में
- एस्टीमेगटिस्म की समस्या में, जिसमें आंखों का आकार अनियमित से बढ़ने लगता है और दृष्टि धुँधली हो जाती है |
पीआरके आई सर्जरी उन लोगों के लिए भी काफी बेहतर विकल्प है जो सुखी आंखें और पतली कॉर्निया की समस्या से जूझ रहे होते है | यदि आप ऐसी ही किसी परिस्थिति से गुजर रहे है तो बेहतर है की आप डॉक्टर के पास जाएं अपना इलाज करवाएं, ताकि जल्द से जल्द आपको इस समस्या से छुटकारा मिल सके, क्योंकि स्थिति गंभीर होने पर आप अपनी आंखों की रौशनी से हाथ भी धो बैठ सकते है |
पीआरके आई सर्जरी से जुड़ी कुछ बातें
- पीआरके आई सर्जरी के दौरान डॉक्टर कॉर्निया की एक पतली परत को हटा देता है, फिर लेज़र की मदद से कॉर्निया के आकार को बदल दिया जाता है |
- पीआरके आई सर्जरी को करवाने के बाद अधिकतर लोगों की दृष्टि 6 में इ 6 हो जाती है और सर्जरी के बाद चश्में या फिर किसी भी प्रकार के कांटेक्ट लेंस को लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ती |
- पीआरके आई सर्जरी को कराने बाद, आपकी दृष्टि थोड़े समय के लिए धुँधली हो सकती है, लेकिन 3 से 5 दिनों बाद यह बेहतर होने लग जाती है | सर्जरी के बाद आंखों दृष्टि में पूरी तरह से सुधार आने में कम से कम एक महीना का समय लग जाता है |
- पीआरके आई सर्जरी को करवाने के बाद कई लोगों को कई तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ सकता है, जैसे की आंखों में सूखापन, लालिमा, मवाद, सूजन और बुखार आदि | यदि आपको ऐसे ही किसी परिस्थिति से गुजर रहे है तो तुरंत ही डॉक्टर के पास जाएं और इस स्थिति की अच्छे से जाँच पड़ताल करवाएं | |
- पीआरके आई सर्जरी के बाद इस बात का ध्यान रखें कि कुछ समय के लिए ड्राइविंग बिलकुल न करें |
- पीआरके आई सर्जरी के बाद आपको थकावट महसूस हो सकती है |
पीआरके आई सर्जरी को कराने के लिए किन आवश्यकताओं पर ध्यान देना ज़रूरी होता है ?
- इस सर्जरी को करवाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 या फिर उससे भी अधिक होनी चाहिए |
- पिछले एक साल से आपकी आंखों की नुस्ख में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होना चाहिए |
- आपकी अपवर्तक त्रुटि ऐसी होनी चाहिए, जिसका पीआरके आई सर्जरी द्वारा उपचार किया जा सके |
- आपका कॉर्निया के साथ-साथ समग्र स्वास्थ्य भी स्वस्थ होना चाहिए |
यदि आप में से कोई भी व्यक्ति ऐसा किसी परिस्थिति से गुजर रहा है या फिर पीआरके आई सर्जरी को करवाना चाहता है तो इसके लिए आप चोपड़ा नेत्रालय से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के पास ऐसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी मौजूद है और इस संस्था में मौजूद हर डॉक्टर पंजाब के सर्वश्रेष्ठ ऑप्थल्मोलॉजिस्ट में से एक है, जो इस आधुनिक तकनिकी के माध्यम से इलाज कर आपकी समस्यों से छुटकारा दिलने में मदद कर सकते है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही चोपड़ा नेत्रालय की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | इसके अलावा आप वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है, ताकि जल्द से जल्द आपको आंखों से जुडी समस्याओं से छुटकारा पाने में मदद मिल सके |