Chopra Nethralaya

Contact us

    अपनाये ये टिप्स जो बच्चों की आँखों को कमज़ोर होने से बचाये

    बच्चों के आँखों को कमज़ोर होने से बचाने के लिए अपनाये ये टिप्स

    Loading

    बच्चों की आँखों का कमज़ोर होना वकाई में एक चिंताजनक विषय है | आज के युग में बच्चों के जीवनशैली और खानपान बहुत ही ज्यादा ख़राब हो गया है | कई बच्चे आये दिन फ़ास्ट फ़ूड का सेवन करते रहते है और अपना सारा दिन मोबाइल या लैपटॉप में गेम या फिर कार्टून देखकर बिताते है | जिसके चलते उनकी आंखे काफी कमज़ोर हो जाती है | माता-पिता का फ़र्ज़ होता है की वह अपने बच्चों की सही से देखभाल करे और साथ ही उन्हें  यह बताये की  आँखों की देखभाल करना कितना महतवपूर्ण होता है | आइये जानते है ऐसे ही आँखों से जुडी ऐसी महतवपूर्ण टिप्स जो बच्चों के आँखों को कमज़ोर होने से बचाये :- 

    मोबाइल को ज़्यादा उपयोग न करने दे :- कई माता-पिता होते है जो अक्सर बच्चों के चिड़चिड़ेपन को दूर करने उन्हें मोबाइल इस्तेमाल करने के लिए दे देते है | जिस वजह से उन्हें मोबाइल की बहुत लत लग जाती है और वह अपना सारा दिन मोबाइल को स्क्रोल करने में ही बिता देते है | जिसके चलते बच्चों की आंखे कमज़ोर होने लग जाती है | इसलिए जितना हो सके उतने ही बच्चों को मोबाइल से दूर रखें | 

    गैजेट्स का सही इस्तेमाल करने के तरीके को समझाए :- अगर किसी माता-पिता ने अपने बच्चों को किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स दिया है तो उसे सही तरह से इस्तेमाल करने के तरीके को बताये | कोशिश करे के बच्चे टेलेविज़न और लॉपटॉप के स्क्रीन से दूर ही रहे और साथ ही बहुत पास से किताबों को पड़ने से रोकें | इससे उनकी आंखें काफी कमज़ोर हो सकती है | 

    एक हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट का प्लान बनाएं :- बच्चों के सेहत को मजबूत बनाने के लिए विटामिन ए से युक्त एक हेल्दी और बैलेंस्ड डाइट का बनाना बेहद महत्वपूर्ण है | दरअसल पोषण तत्व का सम्पूर्ण रूप से न मिलने पर बच्चों की आंखें काफी कमज़ोर हो जाती है और साथ ही उनके सेहत पर भी काफी बुरा असर पड़ता है | इसके आलावा उनके डेली रूटीन में योग और थोड़ी बहुत व्यायाम को भी शामिल करे | प्रतिदिन योग और व्यायाम करने से बच्चों के सेहत में काफी सुधर आ जाता है और साथ ही उनकी आँखों के लिए भी काफी फायदेमंद साबित होता है |   

    आँखों को झपकते रहे :- अगर आपके बच्चे काफी समय तक मोबाइल का इस्तेमाल करते रहते है तो उन्हें इस बात के बारे में समझाएं कि वह अपनी आँखों को झपकते रहे | लगातार मोबाइल को एक-तन देखने से सुखी आंखें होने की संभावना बढ़ जाती है, जिसके चलते आंखें कमज़ोर होने के साथ-साथ इससे जुडी कई बीमारी के उत्पन्न होना का खतरा भी बढ़ जाता है |    

    अगर आपके बच्चों की आंखें कमज़ोर हो गयी है और इलाज करवाने चाहते है तो इसके लिए आप चोपड़ा नेत्रालय से चयन कर सकते है | इस संस्था के सभी डॉक्टर ऑप्थल्मोलॉजिस्ट में एक्सपर्ट है, जो इस समस्या को दूर करने में आपकी मदद  कर है |