Chopra Nethralaya

Contact us

    डॉक्टर अनीता चोपड़ा से जाने कैसे करें आँखों में हुए एलर्जी का सटीक इलाज और किन चीज़ों से रखें परहेज़

    डॉक्टर अनीता चोपड़ा से जाने कैसे करें आँखों में हुए एलर्जी का सटीक इलाज और किन चीज़ों से रखें परहेज़  

    चोपड़ा नेत्रालय के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर अनीता चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैंनले में पोस्ट एक वीडियो में यह बताया की बढ़ते प्रदूषण के कारण आँखों से जुडी कई समस्याओ का उत्पन्न होना अनिवर्य होता है, जिनमे से सबसे आम समस्या है आँखों में एलर्जी का होना | लुधियाना में आमतौर यह समस्या फ़रवरी-मार्च या फिर अक्टूबर-नवंबर महीने में सबसे अधिक लोगों को प्रभावित करता है | अब अगर बात करें की ऐसा क्यों होता है तो फ़रवरी-मार्च या फिर अक्टूबर-नवंबर महीने में जहाँ एक तरफ फूल खिल रहे होते है, वही दूसरी और फसल कटाई का काम भी शुरू हो जाता है | जिस वजह से फसल के बहुत ही छोटे-छोटे कण हवा से जाकर मिल जाते है और बाद में यही कण आँखों में एलर्जी होने का कारण बनती है | दूसरी और इंडस्ट्रियल प्रदूषण के कारण भी आँखों में एलर्जी का उत्पन्न होना भी स्वाभाविक हो जाता है | त्वचा से जुड़े कुछ प्रोडक्ट्स ऐसी भी होते है, जिनमे मौजूद केमिकल पदार्थ के कारण भी आँखों में एलर्जी की समस्या उत्पन्न हो जाती है |

    अब अगर बात करें कि आँखों में एलर्जी होने के मुख्य लक्षण कौन-से है तो इस समस्या से पीड़ित मरीज़ की आँखों में लालिमा की समस्या हो जाती है, आँखों में बार-बार पानी आने लग जाता है, आँखों को बार-बार मलने का मन करता है, आँखों में तीव्र जलन होने लग जता है, कई मामलों में पीड़ित व्यक्ति की आँखों की पलकों में सूजन आ जाती है आदि | 

    अब अगर बात करें कि यह समस्या किन-किन लोगों को प्रभावित कर सकती है तो आमतौर यह समस्या 5 से 10 साल के बच्चों को सबसे ज्यादा प्रभावित करती है क्योंकि इस उम्र के बच्चे बाहर धूल-मिट्टी में सबसे अधिक खेलते है, जिस कारण उनके आंखों में धूल के छोटे-छोटे कण चले जाते है | 

    इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप चोपड़ा नेत्रालय नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैंनल पर इस विषय सबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है | 

    यदि आप भी आँखों में एलर्जी की समस्या से गुजर रहे है तो इसमें चोपड़ा नेत्रालय आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इस संस्था के सभी डॉक्टर ऑप्थल्मोलॉजिस्ट मे स्पेशलिस्ट है जो पिछले 20 सालों से आँखों से जुडी समस्या से पीड़ित मरीज़ों का इलाज कर रहे है | इसलिए आज ही चोपड़ा नेत्रालय नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मनेट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में मौजूद नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |