Chopra Nethralaya

Contact us

    डॉक्टर सुमीत चोपड़ा से जाने आंखों के परदे ख़राब होने के मुख्य कारण कौन से होते है ?

    डॉक्टर सुमीत चोपड़ा से जाने आंखों के परदे ख़राब होने के मुख्य कारण कौन से होते है ?

    Loading

    चोपड़ा नेत्रालय के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक इंटरव्यू वीडियो में डॉक्टर सुमित चोपड़ा से यह पूछा गया की आजकल के समय बहुत सामान्य प्रश्न सब के मन में यह आ रहा है की जो आंखों में इलाज के लिए इंजेक्शन का उपयोग होता है, क्या दवा को प्रोत्साहित के दौरान उससे मरीज़ को दर्द का अनुभव होता है और आंख के परदे किन कारणों से प्रभावित हो सकते है ? 

    इस प्रश्न का जवाब देते हुए डॉक्टर सुमित चोपड़ा ने यह कहा की मरीज़ की आंखों में इलाज के लिए इंजेक्शन के राहीं दवा को प्रोत्साहित करने से पहले उस क्षेत्र को दवा के उपयोग से सुन्न किया जाता है फिर इंजेक्शन लगया जाता है | वैसे तो इस प्रक्रिया के दौरान मरीज़ को दर्द का बिलकुल भी अनुभव नहीं होता, लेकिन मरीज़ को इंजेक्शन से हल्का-सा दबाव ज़रूर महसूस होता है | अब अगर बात करें की किन कारणों से आंख के परदे प्रभावित हो जाते है तो सबसे पहला कारण यह है कि यदि मरीज़ को डायिबटीज की समस्या है तो उससे व्यक्ति की आंख के परदे प्रभावित हो सकते है, जिस वजह से उनकी दृष्टि में धुँधलापन आ जाता है | 

    दूसरा सबसे बड़ा कारण है बुढ़ापा, जैसे-जैसे एक व्यक्ति की उम्र बढ़ती है, वैसे-वैसे ही उनके आंख की दृष्टि में धुँधलापन आ जाता है | यह समस्या पूर्ण रूप से प्राकृतिक रूप से ही उत्पन्न होता है, क्योंकी बुढ़ापे में आंखों की दृष्टि का कमज़ोर होना स्वाभाविक है | 

    इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप चोपड़ा नेत्रालय नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय से जुडी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी | 

    यदि आप भी आंख से जुडी किसी भी प्रकार की समस्या से जूझ रहे है तो इलाज के लिए आज ही चोपड़ा नेत्रालय से परामर्श करें | इस संस्था के सभी डॉक्टर ऑप्थल्मोलॉजिस्ट में एक्सपर्ट्स है, जो इस समस्या से छुटकारा दिलाने में आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इसलिए आज ही चोपड़ा नेत्रालय नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में दिए गए नंबरों से भी सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |